जामुड़िया: पिओबी इलाके में इकट्ठा करने एवं पिओबी से खदान भराई करने का इलाके के लोगों ने किया विरोध। शनिवार को जामुड़िया थाने के कुनुस्तोड़िया एरिया के पड़ासिया कोलियरी के मैगजीन घर के समीप इलाके के लोग इकट्ठा होकर पिओबी गिरा रहे कंपनी के विरोध में प्रदर्शन करने लगे। इस घटना के बाद इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गए।इस संबंध में प्रदर्शन कर रहे उदिप सिंह ने बताया कि कोई कंपनी कहीं से राख लेकर पड़ासिया के जन बाहुल्य इलाके में इकट्ठा कर रही है। राख उड़ने से विभिन्न प्रकार के रोग होने की संभावना बढ़ गई है जिससे इलाके के लोगों को बड़ी दिक्कतें हो रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कई लोग राख गिराने के लिए लगे हुए हैं, लेकिन उनका स्वार्थ क्या है, यह स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि वे इलाके के लोगों को सुविधा के लिए लड़ाई लड़ेंगे और राख गिराने को रोकेंगे।