अपने यात्रा अनुभव के संदर्भ में तरुण बर्मन ने बताया कि पिछले एक दशक से अमरनाथ यात्रा को सुगम बना दिया गया है,जिससे लाखों भक्त इस यात्रा के लिए जाते हैं। अद्भुत दर्शन होते हैं और प्रत्येक देशवासी को एक बार दर्शन अवश्य करना चाहिए।
शिव भक्तों के स्वागत में अशोक अरोड़ा,केपी सिंह,ललित झुनझुनवाला,डॉक्टर कन्हैया केसरी,गणेश साहू,मनोज तिवारी और मनोज केसरी ने फूल माला देकर उन्हें सम्मानित किया।
शिव भक्तों का अमरनाथ यात्रा के लिए रॉबिंसन स्टेडियम में भव्य स्वागत
previous post