रानीगंज (उमेश सोनी)- ईसीएल के सातग्राम श्रीपुर एरिया के अंतर्गत निमचा हाई वॉल माइनिंग प्रोजेक्ट के समीप हाड़ाभांगा अस्पताल पाड़ा के निवासियों ने मंगलवार को बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर कोयला ढो रहे वाहनों के आवागमन को रोक दिया और सड़क अवरोध कर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि ईसीएल द्वारा आसपास के गांवों में बिजली उपलब्ध कराई जा रही है, लेकिन प्रोजेक्ट के नजदीक रहने वाले निवासियों को बिजली नहीं मिल रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उन्हें बिजली नहीं मिली, तो ईसीएल के वाहनों को सड़क से गुजरने नहीं देंगे। इसके अलावा, माइनिंग प्रोजेक्ट से होने वाली असुविधाओं, जैसे वाहनों से उड़ती धूल, दुर्घटना का खतरा, और विस्फोट से घरों को होने वाले नुकसान का भी उल्लेख किया।
प्रदर्शन की सूचना पाकर ईसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और निवासियों को बिजली आपूर्ति का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने सड़क अवरोध हटा लिया।