Home Blog रानीगंज में श्री श्याम मंदिर में 64वां ताली उत्सव धूमधाम से मनाया गया

रानीगंज में श्री श्याम मंदिर में 64वां ताली उत्सव धूमधाम से मनाया गया

by Bangal Times
अनूप जोशी
रानीगंज: रानीगंज के भव्य श्री श्याम मंदिर प्रांगण में सोमवार की संध्या को श्री श्री श्याम मंडल बर्नपुर के 64वें ताली उत्सव का आयोजन किया गया।
श्री नरसिंह धाम बालाजी धाम (बर्नपुर) के सानिध्य में श्री संतोष भाई जी मुख्य तौर पर उपस्थित होकर श्याम बाबा का आशीर्वाद लिया। रानीगंज श्याम बाल मण्डल के सदस्यों ने उन्हें उत्तरी पहनाकर उनका स्वागत किया।
इस मौके पर रानीगंज श्री श्याम बाल मंडल के अध्यक्ष बिमल सराफ,सचिव पवन केजरीवाल, बिष्णु सराफ,बिनोद बंसल,पप्पू माटोलिया, सवार सिंघानिया, विकास अग्रवाल, राहुल केजरीवाल,संदीप शर्मा,बृजेश अग्रवाल और अन्य श्याम भक्तगण मौजूद थे।
रानीगंज श्री श्याम मंदिर में हजारों की संख्या में भक्तों ने बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।साथ ही मंदिर प्रांगण में भक्तों ने भव्य भजन कीर्तन और भंडारे का भी आयोजन किया गया।रानीगंज का श्री श्याम मंदिर देश का तीसरा सबसे बड़ा श्याम मंदिर माना जाता है, जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते हैं। इस अवसर पर मंदिर में विशेष दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें सिंगर का भी प्रबंध किया गया था।

संतोष भाई जी ने कहा की यह हमारा सौभाग्य है कि हमें श्याम बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर मिला। श्याम भक्तों की इतनी बड़ी संख्या देखकर मन बहुत प्रसन्न हुआ। मैं आशा करता हूँ कि हम आगे भी इसी प्रकार के आयोजन करते रहेंगे और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करते रहेंगे।
उन्होंने रानीगंज श्री श्याम बाल मंडल को विशेष रूप से आशीर्वाद दिया कि वह इसी प्रकार से आगे भी सेवा कार्य निरंतर करते रहें।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »