Home Blog श्री श्री सीताराम जी भवन और मारवाड़ी युवा मंच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

श्री श्री सीताराम जी भवन और मारवाड़ी युवा मंच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

by Bangal Times
रानीगंज: श्री श्री सीताराम जी भवन स्टेट एवं मारवाड़ी युवा मंच रानीगंज शाखा की ओर से गुरुवार को रानीगंज सीताराम जी भवन परिसर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 50 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।
आसनसोल महकमा अस्पताल ब्लड बैंक की टीम ने सहयोग किया ,सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रवीर धर,रानीगंज सीताराम जी भवन के अध्यक्ष जुगल गुप्ता,सचिव संजय डालमिया, मारवाड़ी युवा मंच के राजेश जिंदल,योगेश खंडेलवाल,श्याम जालान,आयुष झुनझुनवाला, विनीता जालान,दीप्ति सराफ,स्वीटी लोहिया समेत कई सदस्य मौजूद थे।
इस दौरान राजेश जिंदल ने कहा की रक्तदान एक महान कार्य है,जिससे कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। हम सभी को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए ताकि जरूरतमंदों को समय पर रक्त मिल सके।
उन्होंने आगे कहा रानीगंज में इस तरह के आयोजनों से समाज में जागरूकता बढ़ती है और लोग रक्तदान के महत्व को समझते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि आगे भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन होता रहेगा।
श्री श्री सीताराम जी भवन के अध्यक्ष जुगल गुप्ता ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की रक्तदान महादान है। यह न केवल हमारे समाज की जरूरत को पूरा करता है,बल्कि हमें एक सच्चे समाजसेवी बनने का भी अवसर प्रदान करता है।युवाओं को आगे आकर इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए,क्योंकि इससे न केवल जरूरतमंदों की मदद होती है बल्कि यह हमारे स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है।

प्रवीर धर ने कहा कि बीते 40 वर्षों से पूरे बंगाल में रक्तदान ने एक आंदोलन का रूप अख्तियार कर लिया है।रक्तदान करने से किसी को कोई नुकसान नहीं होता परंतु फायदा ही होता है उन्होंने कहा कि रक्त की एक यूनिट से 3 लोगों की जान बचाई जा सकती है।

About The Author

related posts

Leave a Comment

Translate »