रानीगंज (उज्जवल सिंह)- तृणमूल कांग्रेस के जिला सभापति नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती के जल्द स्वस्थ होने के लिए तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने रानीगंज दरगाह हुजूर गोसेबांग्ला मजार शरीफ पहुंचकर बाबा को चादर चढ़ाई। तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती के स्वास्थ्य में शीघ्र सुधार की प्रार्थना की और दरगाह पर विशेष दुआ की।इस मौके पर बहुला ग्राम पंचायत के प्रधान वीर बहादुर सिंह,अंचल सभापति उत्तम मिर्धा, धर्मेंद्र पासवान,राजकुमार पाल, समर मंडल, बंटी सिंह, सदरुद्दीन हुसैन, रानीगंज बोरो चेयरमैन मुज्जामिल सहज़ादा अंसारी, वार्ड पार्षद नेहा साव, आफताब जलाल समेत कई तृणमूल कार्यकर्ता मौजूद थे।